बालाघाट। जांच के लिए खाद्य सामग्री के 10 नमूने भेजे...
By BNN Times, 18 June, 2022, 12:13

बालाघाट। ईट राइट चैलेंज पार्ट 2 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे एवं वाजिद मोहिब की टीम द्वारा 16 एवं 17 जून को स्पेशल ड्राइव सर्विलेंस के अंतर्गत बालाघाट शहर के पूजा एजेंसी अप्सरा एजेंसी गुरु कृपा ट्रेडर्स एवं मोहन एजेंसी से फूड केटेगरी 12 नंबर स्पाइस एंड कंडीमेंट्स के अंतर्गत सब्जी मसाला छोले मसाला धनिया, मिर्ची, हल्दी, सॉस, विनेगर, नमक, अजवाइन, जीरा आदि के कुल 10 नमूने जांच हेतु लेकर सर्विलेंस की ड्राइव को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उल्लेखनीय है कि ईट राइट चैलेंज पार्ट टू के अंतर्गत बालाघाट जिले में खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा निरंतर विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
आपकी राय