बालाघाट। मजदूरों का नहीं हुआ भुगतान, सौंपा ज्ञापन...

भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
बालाघाट। जिले में नल जल योजना के तहत कार्य करने वाले करीब एक सैकड़ा से अधिक मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ है जिसके चलते मजदूरों ने मुख्यालय पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और मांग कि है कि जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जाए।
वही वैनगगां मजदूर युनियन के बैनर तले जिले में नल जल योजना में कार्य करने वाले मजदूरों ने ज्ञापन सौपते हुए बताया कि जल निगम के अंतर्गत चल रही नल जल योजना में कम्पनी रियॉल वाटर टेक के कार्मचारी है जो पिछले पांच वर्षों से इस कम्पनी में अपनी सेवा दे रहे है जो कि कम्पनी के द्वारा मासिक वेतन 5हजार रूपये में कार्य कर रहे है। जिसमें की कम्पनी के द्वारा ज्यानिंग के समय मुखाग्र रूप से सभी को केन्द्र सरकार द्वारा जारी कलेक्टरेट रेट के अनुसार हमरा वेतन 9.125 रू. प्रति माह होना चाहिये था। किन्तु कम्पनी के द्वारा आज दिनांक तक 5000 रू. नगद मासिक वेतन दिया जा रहा है, एवं हमरा जमा नहीं किया जा रहा है न ही कोई सेफटी दी जा रही है, जिसके चलते ज्ञापन सौंपा गया है।
वही आगे ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इसके पूर्व भी निवेदन किया गया है और ज्ञापन सौंपा गया है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसकी वजह से कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा सभी कार्मचारीयों को धमकाया जाता है कि आप को कम्पनी निकल दिया जायेगा। जिसके चलते मांग कि गई है कि जल्द से जल्द जल निगम के अंतर्गत आने वाली रियॉन वाटर टेक कम्पनी को आदेश कर पेंमेंट कलेक्टरेट रेट के हिसाब से हमारे बैंक खातों में कि जाये।
इनका कहना है
अगल कंपनी के द्वारा 15 दिनों में मजदूरों का भुगतान नहीं किया जाता है तो वैनगंगा मजदूर युनियन के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा और अपनी मांगे मनवाई जाएगी।
विशाल बिसेन
प्रदेश अध्यक्ष
वैनगंगा मजदूर युनियन
आपकी राय