बालाघाट। ग्रामीण लांजी की खोदेंगे सड़क, करेगें बालाघाट बंद...

आरोपियों को जेल भेजने से आक्रोशित हुए क्षेत्रवासी
बालाघाट। जिले के लांजी व किरनापुर क्षेत्र में चल रहे कुछ दिनों में पैसे डबल के मामले में पुलिस के द्वारा 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से तीन आरोपियों को मंगलवार की देर शाम जिला जेल भिजवा दिया गया वहीं बुधवार को 8 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेज दिया गया है। इस दौरान देखा गया है कि न्यायालय परिसर, जिला पंचायत परिसर एवं एसपी कार्यालय परिसर के समीप भारी तादाद में लांजी व किरनापुर क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सोमेंद्र कंकरायने एवं उनके साथियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा जेल भेजने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
ग्रामीणों ने दिया बयान
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह गलत की गई है जिसके विरोध में कल लांजी क्षेत्र में जेसीबी से सड़क खोदने और 2 दिनों के बाद उन्हे नहीं छोड़ा गया तो बालाघाट बंद करने की बात ग्रामीणों के द्वारा कही जा रही है।
आपको बता दें कि पैसे दुगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस के द्वारा जिला जेल भेजते ही क्षेत्रवासियों में जमकर आक्रोश देखा गया उसी के चलते ग्रामीणों के द्वारा लगभग 1 घंटे जिला जेल के सामने प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध किया है, वही इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही सोमेंद्र एवं उनके साथियों को दो दिनों में नही छोड़ा गया तो बालाघाट बंद किया जाएगा और कहा कि कल लांजी क्षेत्र की सड़क कल जेसीबी से खुदवाया जाएगा।
ग्रामीणों में फुटा आक्रोश
आपको बता दे कि बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से क्षेत्रवासी मुख्यालय आरोपियों से मिलने के पहुंचे थे और पुलिस ने न्यायिक कार्यवाही करने के पश्चात आरोपियों को जेल भेज दिया है, जहां मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप उपस्थित क्षेत्रवासी काफी आक्रोशित हुए और जमकर पुलिस प्रशासन का विरोध किया है और पुलिस की कार्यवाही की निंदा की गई है।
जेल भेजने से भड़के क्षेत्रवासी
आरोपियों को जेल भेजने से क्षेत्र वासी भड़क उठे जिसे पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व उपस्थित अमले ने शांत कराया, जिनकी समझाइश के बाद क्षेत्रवासी शांत हुए और अपने क्षेत्र लौटे, जहां लौटते समय ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जो पैसे का लेन देन चल रहा था उसके किसी का भी पैसा नहीं डुबा है, सभी को पैसे मिल रहे थे, उसके बावजुद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा जेल भेज दिया है, जिससे सभी क्षेत्रवासी काफी आक्रोशित है।
शिकायत मिलने पर होगा पैसा वापस
वही मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान समीर सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा कि जो पुलिस टीम ने आरोपियों की निशान देही जगह से करीब 10 करोड़ रूपये जप्त की है उसकी शिकायत मिलने पर उनको पैसे वापस करने की बात कही गई थी, जिसपर अब देखना होगा कि कौन इस मामले में शिकायत करता है और कितने को पैसा वापस होगा।
क्या मिल पायेगा पैसा वापस
पैसे दुगने के मामले में संलिप्त आयोपियों ने संबंधित तथ्य और सबुतों के आधार पर आयोपियों को न्यायालय में पेश कर जिला जेल भिजवा दिया है, जिससे एक सवाल लगातार सुत्रों के माध्यम से सामने आ रहा है कि जो पैसे लोगों ने दुगने करने के चक्कर में लगाया था वह अब इन लोगों को जेल भेजने के बाद उनकों मिलेगा या नहीं यह सवाल चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इनका कहना है
हम लोग मिलने के लिए आए हुई थे लेकिन हमकों तो देखने भी नहीं दिया गया है। उस आदमी ने किसी का पैसा भी नहीं डुबाया है। पुलिस की कार्यवाही से हम लोग काफी नाराज है, वही इस कार्यवाही के विरोध में कल लांजी में जेसीबी से सड़क ग्रामीणों की उपस्थिति में खोदी जायेगी।
दिवानचंद उरोड़े
ग्रामीण गुलवा
हम चाहते थे कि उनकी जमानत हो इसके लिए ग्रामीण आए थे लेकिन उनकी रिहाई नहीं है वह बहुत गलत हुआ है एसपी साहब ने गलत तरिके से उनकों उठा कर लाए है, यह कार्यवाही बहुत गलत हुई है, अब यही जनता अगर दो दिनों में उनकी रिहाई नहीं हुई तो बालाघाट बंद करेगी।
शिवराम कबिरे
ग्रामीण सहेगी
सोमेंन्द्र कन्करायने एवं उनके साथियों के द्वारा आज तक किसी का पैसा नहीं डुबाया गया है जिसने भी 181 में शिकायत किया है वह बेवकुफ है, पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीण जन नाराज है।
वेंकेटराव उमरे
ग्रामीण पालडोंगरी
आपकी राय