बालाघाट। वन भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित करने की मांग...

बालाघाट। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक प्रदेश महामंत्री बसंत वराड़े के नेतृत्व में ग्राम पंचायत थानेगांव वारासिवनी के ग्रामीणों ने ग्राम थानेगांव में ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायत के अधीन वन भूमि को पंचायत रिकार्ड के अनुसार गौठान दर्ज है जिसे आवासीय भूमि में परिवर्तित किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि 20 जुलाई 2016 को ग्राम पंचायत थानेगांव में ग्राम सभा का आयोजन कर सरपंच पंच व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा एक राय होकर यह प्रस्ताव पारित किया गया कि उक्त भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित कर दिया जाए। लेकिन वर्तमान समय तक उक्त भूमि को राजस्व के रिकार्ड में गौठान वन भूमि ही दर्ज चली आ रही है। उन्होंने कहा कि इस भूमि को आवासीय भूमि में परिवर्तित कर दिया जाता है तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।
आपकी राय