बालाघाट। आदिवासी आंचलों में मनाया डेंगू दिवस...

बालाघाट। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गोदरेज, फैमिली हैल्थ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में चल रही एंबेड परियोजना जिला बालाघाट में मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू और मलेरिया उन्मूलन कार्य कर रही है, जिसके तहत को राष्ट्रिय डेंगू दिवस मनाया गया। एंबेड परियोजना से प्राभावित एवं जागरूक ग्रामीणों ने अन्य ग्रामीण जनों को डेंगू से सतर्क रहने हेतु तख्तियों पर संदेश लिख कर जागरूक करने का प्रयास किया। घरों के आस पास पानी जमा नहीं होने देंने तथा आस-पड़ोस के लोगो को भी साफ -सफाई के बारे में प्रेरित और मच्छरदानी का उपयोग करने, गड्डो, टूटे -फूटे बर्तनों में पानी जमा न होने के संदेश दिए। महिलाओं और बच्चों ने भी ग्रामीणों को सन्देश दिया की मच्छरदानी लगाये, मच्छर भगाने वाले साधन का उपयोग करे, मटके, बर्तन इत्यदि में पानी जमा न होने दे। शिशु एवं गर्भवती माताओ को मच्छरदानी में ही सुलाएं और डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाएं। आज डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने लोगों से डेंगू से सतर्क रहने की और आसपास मच्छर ना पनपने देने की अपील की। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनीषा जुनेजा ने डेंगू अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि आगामी दिनों में मलेरिया विभाग एवं एंबेड परियोजना द्वारा ऐसी गतिविधियां चलती रहेगी। जिससे आमजन को जागरूक किया जा सके ताकि वे मच्छर जनित रोगों से अपनी सुरक्षा कर पाए। जिला समन्वयक कंचन सिंह ने बताया कि अगर बुखार आए तो तुरंत जांच करवाएं और मलेरिया की पुष्टि ना होने पर डेंगू की जांच हेतु एलाइजा टेस्ट जरूर करवाएं। मच्छर रोधी साधनों का उपयोग करें और डेंगू जैसे भयावह बीमारी से अपनी सुरक्षा करें।
आपकी राय