बालाघाट। पैसे डबल करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार...

करोड़ो का चल रहा था अवैध खेल
बालाघाट। जिले के किरनापुर व लांजी क्षेत्र में चल रहे कुछ दिनों में पैसे डबल के खेल पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हे न्यायालय में पेश कर दिया गया और आरोपियों की निशान देही पर लगभग 10 करोड़ रूपये गिरफ्तार किया और साथ ही आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध भी किया है और मामले में जांच जारी है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और फरार आयोपियों की पतासाजी की जा रही है।
वार्ता में एसपी ने किया खुलासा
वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले के लांजी व किरनापुर क्षेत्र के अन्तर्गत लोगों एवं मुखबिर के माध्यम से यह बात संज्ञान में आ रही थी कि लांजी- किरनापुर क्षेत्र के कुछ लोग अवैध रूप से लोगों से राशि डबल करने के नाम से स्वयं और एजेन्ट के माध्यम से रूपये जमा कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि आम जनता इन लोगों के प्रलोभन में आकर एजेन्ट के माध्यम से अपने मेहनत की कमाई लगा रहे है। जिसकी तस्दीक के लिये टीम गठित की गई एवं उक्त टीम द्वारा विस्तृत आसूचना संकलन तथा ग्रामीणों से जानकारी एकत्र करने पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से लोगों से राशि जमा करना पाया गया। इनके द्वारा लोगों से पैसा जमा करने के संबंध में कोई वैद्यानिक अनुमति, रजिस्ट्रेशन अथवा अन्य कोई भी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये और 10 करोड़ रूपये जप्त कर आयोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सालों से चल रहा था खेल
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लांजी व किरनापुर क्षेत्र में लगभग पैसे डबल करने का खेल लगभग चार सालों से चल रहा था लेकिन शिकायत ना होनें के चलते पुलिस इन अवैधखोरों पर कार्यवाही नहीं कर पाई थी, वहीं सुत्र बताते है कि सीएम हेल्पलाईन व लोगों की शिकायत के बाद से ही पुलिस ने इन लोगों के निशान देही ठिकानें पर शिकंजा कसना चालु कर दिया और भारी मात्रा में काला पैसा जप्त किया है और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज
उक्त स्कीम के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनिमित जमा योजना प्रतिबंद्ध अधिनियम 2019 के तहत अपराध दर्ज कर आयोपियों पर धारा 21 (1), 21 (2), के तहत संबंधित थानों में अपराध दर्ज हुआ है और पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
इन आरोपियों पर हुआ मामला दर्ज
सोमेन्द्र पिता योगेन्द्र कन्करायने बोलेगांव लांजी, तामेश पिता रामप्रसाद मंसुरे कोकना किरनापुर, राकेश पिता रामप्रसाद मंसुरे कोकना किरनापुर, प्रदीप पिता दिनेया कन्करायने बोलेगांव लांजी, हेमराज पिता तुलसीराम आमाडारे बोलेगांव लांजी, धनराज पिता तुलसीराम आमाडारे बोलेगांव लांजी, कुन्दन पिता सुरेश यादव बोलेगांव लांजी, ललित पिता खेमराज वैश्वण बोलेगांव लांजी, राहुल पिता राजकुमार बापुरे बोलेगांव लांजी, इन सभी आरोपियों पर लांजी थाने में मामला दर्ज हुआ है। वही अजय पिता स्व. बृजलाल तिड़के छिन्दी कुला चौकी किन्ही किरनापुर, महेश पिता स्व. बृजलाल तिड़के छिन्दी कुला चौकी किन्ही किरनापुर, शिवजित पिता मायाराम चिले डोरली लांजी, मनोज पिता टेकलाल सोनेकर किन्ही किरनापुर के उपर किरनापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है सभी आयोपियों पर अनिमित जमा योजना प्रतिबंद्ध अधिनियम 2019 की धारा 21 (1), 21 (2), के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
सोमेन्द्र पिता योगेन्द्र कन्करायने 28 वर्ष बोलेगांव लांजी, तामेश पिता रामप्रसाद मंसुरे 28 वर्ष कोकना किरनापुर, राकेश पिता रामप्रसाद मंसुरे 24 वर्ष कोकना किरनापुर, प्रदीप पिता दिनेया कन्करायने 23 वर्ष बोलेगांव लांजी, हेमराज पिता तुलसीराम आमाडारे 36 वर्ष बोलेगांव लांजी, ललित पिता खेमराज वैश्वण 19 वर्ष बोलेगांव लांजी, राहुल पिता राजकुमार बापुरे 28 वर्ष बोलेगांव लांजी, अजय पिता स्व. बृजलाल तिड़के 38 वर्ष छिन्दी कुला चौकी किन्ही किरनापुर, शिवजित पिता मायाराम चिले 28 वर्ष डोरली लांजी, मनोज पिता टेकलाल सोनेकर 33 वर्ष किन्ही किरनापुर व रामचंन्द्र पिता नानुलाल कालबेले उम्र 43 वर्ष बोलेगांव लांजी को पुलिस ने किया गिफ्तार
यह आरोपी है फरार
धनराज पिता तुलसीराम आमाडारे बोलेगांव लांजी, कुन्दन पिता सुरेश यादव बोलेगांव लांजी, महेश पिता स्व. बृजलाल तिड़के छिन्दी कुला चौकी किन्ही किरनापुर यह तीनों आरोपियों का फरार बताए जा रहे है।
यह सामग्री हुई जप्त
पुलिस की टीम ने लगभग 5 करोड़ रूपये, 7 नग मोबाइल, 1 नग वाहन, लगभग 3 करोड़ रूपये, 3 नग मोबाइल, 1 नग वाहन, लगभग 2 करोड़ रूपये, 6 नग मोबाइल, 1 नग वाहन जप्त किया है। इस प्रकार पुलिस टीम ने लगभग 10 करोड़ रूपये के साथ 16 नग मोबाइल व 3 नग वाहन को जप्त किया है।
इनका कहना है
बड़ी संख्या में ग्रामीणों के द्वारा पैसा लगाने की जानकारी मिल रही थी जिसकों लेकर टीम गठित की गई और मामले में जांच की गई, और पुलिस टीम के द्वारा तीन अलग अलग प्रकरण दर्ज किया और, जिसमें लांजी में दो प्रकरण, वहीं किरनापुर में एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और तीनों के अलग अलग जगह से पैसा जप्त किया गया और मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है तीन फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
समीर सौरभ
पुलिस अधीक्षक बालाघाट
आपकी राय