बालाघाट। पुलिस संदिग्धों से कर रही पुछताछ...

बालाघाट। जिले के किरनापुर और लांजी क्षेत्र में चल रहे एक का डबर रूपयों के खेल में पुलिस अलर्ट मोड पर दिख रही है और इसी मामले को लेकर कुछ संदिग्धों से पुछताछ की जानकारी सुत्रों से माध्यम से मिली है जिसमें लगभग 11 लोगों से अभी तक पुछताछ की गई है साथ ही पुलिस के द्वारा मामले में जांच की जा रही है। लगभग पिछले 2 महीने से किरनापुर, लांजी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रुपये को डबल करने के मामले में पुलिस अधीक्षक बालाघाट ने करीब 11 लोगो को पूछताछ के लिए बुलाया, और अपील करते हुए कहा कि ऐसे जगह निवेश ना करें।
सुत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार किरनापुर व लांजी और उसके आसपास के क्षेत्रों में रुपयों को 24 घण्टे, 7 दिन एंव 1 महीने में डबल करने के मामले समीर सौरभ पुलिस अधीक्षक बालाघाट के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर किरनापुर के दो लोगो सहित अन्य करीब 11 लोगो को पूछताछ के लिए बालाघाट बुलाया गया है, जिनसे सतत पूछताछ जारी है। जबकि इसी तरह कार्य करने वाले या उनके अन्य एजेंटों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है।
इसके साथ ही दुर्गेश आर्मो एसडीओपी लांजी द्वारा आमजनता से अपील की गई है कि जिन लोगो ने इनके पास पैसा जमा किया है वे धैर्य रखें इनसे वसूली कर आप लोगो को पैसा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही इनके द्वारा जिन लोगो को पैसा नही मिला वे थाने में लिखित शिकायत करें क्योंकि ऐसे लोगो पर जांच प्रक्रिया सतत चलती रहेगी और जो दोषी पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आपकी राय