बालाघाट। पुरानी रंजिश को लेकर युवक से की मारपीट...

बालाघाट। जिले के ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगा में एक होटल संचालक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम के ही 3 लोगों के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जहाँ घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
घटना के संबंध में घायल युवक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक अमित पिता नरेंद्र गिरी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम लिंगा है जो मंगलवार की देर रात्रि लगभग 11:30 बजे दुकान बंद कर ग्राम के शादी समारोह में शामिल होने के लिए अकेला जा रहा था तभी ग्राम के सुमित शुक्ला सहित अन्य दो लोगों के द्वारा अकेला देख पुरानी रंजिश के चलते अमित को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है जिसकी सूचना ग्रामीण थाना पुलिस को दे दी गई है वहीं घायल युवक को उपचार के लिए बुधवार को जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। मामले की जानकारी अस्पताल पुलिस को लगते ही पुलिस ने संबंधित घटना की जानकारी लेकर संबंधित थाने में भिजवा दी गई है।
आपकी राय