बालाघाट। सड़क हादसे में दंपति घायल...

बालाघाट। जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सीतापठोर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिसमें सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कटंगी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल दंपत्ति सीताबाई पति अमरलाल सलामें उम्र लगभग 35 वर्ष, व अमर लाल पिता जंगल सलामे लगभग 37 वर्ष शादी समारोह में शामिल होने के लिए खरपडिय़ा से मोटरसाइकिल में सवार जा रहे थे कि तभी सीतापठोर पहुंचे ही थे कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और दोनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए यह घटना मंगलवार की दोपहर की बताई गई है जहां पर स्थानीय जनों के द्वारा उपचार के लिए शासकीय अस्पताल कटंगी में भर्ती कराया गया था जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा था वहीं बुधवार को दंपत्ति की हालत गंभीर देख 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां पर दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है वही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है जहां पुलिस के द्वारा मामले में जांच कर विवेचना की जा रही है।
आपकी राय