बालाघाट। महर्षि स्कूल में विद्यार्थियों ने दी परीक्षा...

परीक्षा में नहीं बना नकल प्रकरण
बालाघाट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा टर्म टू के तहत कक्षा दसवीं व 12 वीं की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके तहत तय परीक्षा केंद्र महिर्ष विद्यालय में कक्षा दसवीं का तीसरा पेपर आयोजित किया गया। जिसमें पंजीकृत 273 विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र को हल किया है।परीक्षा के दौरान एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है। प्रश्न पत्र को हल करने के दौरान केंद्रीय विद्यालय के छात्रा मनीष पटले ने बताया कि विज्ञान के पेपर की जैसी तैयारी की थी वैसा ही प्रश्न पत्र आया है जिससे अच्छी तरह से प्रश्न पत्र को हल कर उत्तर पुस्तिका में लिखा है। छात्र ने बताया कि अब अगला पेपर 14 तारीख को आयोजित होगा। स्कूल के प्राचार्य सतीश कुमार चौरसिया ने बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें से दो वारासिवनी में एक आईडियल पब्लिक स्कूल व जवाहर नवोदय विद्यालय, बालाघाट में दो केंद्र महर्षि विद्या मंदिर व केंद्रीय विद्यालय भरवेली इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड व आवासीय विद्यालय उकवा को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र में दो पर्यवेक्षक मौजूद थे और साथ ही एक कक्ष के माध्यम से लगातार मानीटीरिंग भी की गई है।जिसके परीक्षा का संचालन समुचित तरीके से हो गया है।
आपकी राय