बालाघाट। काम नहीं मिलने पर दी हड़ताल की चेतावनी...

बालाघाट। युवा प्रयास सामाजिक संगठन मिरगपुर के तत्वाधान में बेरोजगार युवाओं ने ग्राम पंचायत मिरगपुर अंतर्गत मिरगपुर व पांडरवानी में संचालित मैगनीज खदान में काम पर रखे जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संगठन के अध्यक्ष सतीश पराते ने बताया कि मैगनीज खदान मालिक डीपी राय के द्वारा भारत सरकार खनिज मंत्रालय से दोनों गांवों में भूमिगत खदान व खुली खदान की अनुमति लेकर मैगनीज का उत्खनन किया जा रहा है। भूमिगत व खुली खदान में करीब 400 कर्मचारी कार्यरत है। ग्रामीणों की खेत की जमीन इस खदान के अंतर्गत आती है, जिन किसानों की जमीन में खदान चल रही है उन किसान परिवार को काम पर नहीं रखा गया है और बाहर से श्रमिक लाकर खदान संचालित किया जा रहा है। दोनों गांवों में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है। गांव में खदान होने के बाद भी युवाओं को काम पर नहीं रखे जाने से उनमें आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मांग की है कि 14 दिवस के अंदर डीपी राय खदान प्रबंधक समुचित निर्णय लेकर भूमिगत व खुली खदान में गांव के युवाओं को काम पर नहीं लेता तो 24 मई से हड़ताल किया जाएगा।
आपकी राय