बालाघाट। जनजागरूकता शिविर किया आयोजित...

बालाघाट। आयुष एवं स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत एम्बेड परियोजना एवं जिला स्वास्थ्य समिति भोपाल द्वारा मलेरिया डेंगू जनजागरूकता हेतु जागरूकता शिविर, सेल्फी पॉइंट, एम्बेड मॉड्यूल, बैनर पोस्टर लगाकर लोगो को डेंगू एवं मलेरिया बताया साथ ही पैम्फलेट बांटे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदशन में मेले में आए ग्रामीणों जिनको बुखार था या कोई और मलेरिया का लक्षण कि शिकायत थी मलेरिया हेतु रक्त जांच करवाई। मेले में आए 300 हितगराहियो को सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। एंबेड परियोजना की जिला समन्वयक ने मेले में आए ग्रामीणों को मच्छरदानी लगाने और बुखार आने पर आशा या नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र में खून जॉच करवाने का संदेश दिया।
हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ
स्वास्थ्य शिविर में शिरकत की और जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदाशनियों का अवलोकन किया और समझा हितग्राही तक स्वस्थ्य कार्यकर्ता की प्रकार सेवा दे रहे। इस मेले में आकर्षण का बिंदु रहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया मलेरिया जांच एवं उपचार का काउंटर जिसमे मलेरिया विभाग और जिले में संचालित एंबेड परियोजना ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी लगाई। जिसमे मरीजों की जांच एवं उपचार सुनिश्चित करना एवम् रोकथाम और बचाव हेतु आईईसी के माध्यम को प्रदर्शित किया। एंबेड परियोजना द्वारा जिले को मलेरिया मुक्त कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की, जिसका शुभारंभ जिले के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं हस्ताक्षर कर किया। इस हस्ताक्षर अभियान में राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने भी हस्ताक्षर कर संकल्प लिया। जिले के अधिकारी, स्वास्थ्य मेले में आए जनसमन्य भी इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, टीकाकरण अधिकारी खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक एंबेड परियोजना और कार्यकर्ता इस शिविर में शामिल रहे और इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से संकल्प लिया की मैं मलेरिया मुक्त बालाघाट बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दूंगा।
आपकी राय