बालाघाट। हादसे में दो युवक घायल...

बालाघाट। जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा घाट नादी निवासी दो युवक मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे तभी सावरगांव के समीप पिकअप वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार किया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक सुनील पिता लिम्माजी बोपचे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी परसवाड़ा घाट नांदी, विनोद पिता चैतराम मानवटकर उम्र लगभग 35 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी ग्राम सावरगांव पहुंचे ही थे कि पिकअप वाहन ने जोरदार मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे गिरकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं परिजनों ने बताया कि घटना सोमवार की प्रात लगभग 10:30 बजे की है जहां से घायलों को उपचार के लिए कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
आपकी राय