बालाघाट। बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत...
By BNN Times, 22 January, 2022, 11:30
बालाघाट/खैरलांजी। कुम्हली एवं मोवाड़ के बीच टर्निंग पर 21 जनवरी को दोपहर में रहमत नवाब बस एवं फैसन प्रौ मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों युवक को खैरलांजी हास्पिटल लाया गया जहां डाँक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल विक्की पिता विष्णु गभने उम्र 22 वर्ष निवासी लिमगांव ईंदौरा महाराष्ट्र एवं विक्की पिता राधेश्याम तुंबा उम्र 23 वर्ष निवासी चंदौरी महाराष्ट्र को 108 एम्बुलेंस की सहायता से गोंदिया महाराष्ट्र रिफर किया गया। दोनों ही युवक की हालत गंभीर है।
आपकी राय