बालाघाट। महिला समिति ने कराया रामायण पाठ और हल्दी कुमकुम...

बालाघाट। जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला समिति के द्वारा मकर संक्राति के बाद प्रति वर्षानुसार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रेमनगर निवासी सरिता सत्य नारायण जायसवाल के निवास में रामायण पाठ व हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में महिला समिति जिलाध्यक्ष वंदना यशवंत पिपलेवार ने बताया कि समाज की महिलाओं को एकजुट करने की मंशा से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन द्वारा समाज के उत्थान व मजबूत बनाने समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में महिला संगठन की पदाधिकारी बबीता शिव जायसवाल, शीला पिपलेवार, रानी डाहके, ममता पिपलेवार, वैशाली सोनवाने, सरिता सोनेकर, कल्पना सेवईवार, सुरेखा साकरे, सतवंती पिपलेवार, संगीता राय, अल्का रामटेककर, आरती राऊत, पूजा पिपलेवार, रोहणी चौरागढ़े, शक्ति जायसवाल, अनीता धुवारे, कौतिका पालेवार, आशा जायसवाल समेत अन्य महिलाएं शामिल रहे।
आपकी राय