बालाघाट। जल जीवन मिशन के तहत तोडी गई सी.सी. सडक, गुणवत्ताहीन किया जा रहा कार्य...

बालाघाट/किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर के अन्र्तगत ग्राम पंचायत पाला में जल जीवन मिशन के तहत पाईपलाईन विस्तारिकरण का कार्य चल रहा हैं जिसमें ठेकेदार द्वारा वार्ड नं. 12 की सीमेन्ट रोड को लगभग तीन से चार मीटर तोडकर पाईप लगाया गया हैं एवं उसके बाद सीमेन्ट रोड ना बनातें हुये मिट्टी से भर दिया गया हैं। जिसमें वार्ड नं. 12 के निवासी को आवाजाई में दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। वहीं ठेकेदार के कार्य करवाया रहे सुपरवाईजर के द्वारा बताया गया की यह कार्य बन्टु पारधी का हैं और यह सी सी सडक को बना के देंगे। वही बाद में ठेकेदार द्वारा मिटटी डालकर सडक को भर दिया गया हैं जिससे साफ जाहिर होता है। की यह अपना कार्य करते तक आश्वासन देते रहते हैं। अन्य जगह भी भारी मात्रा धडल्लें से सडको एवं सी सी नाली को नुकसान पहुचाया जा रहा है। वही आला अधिकारी के बिना मौजिदगी में एवं मापदण्डों के आभाव में जल जीवन मिशन के कार्यो को किया जा रहा हैं। वही ग्राम पंचायत के बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के कार्यो को अन्जाम दिया जा रहा है।
इनका कहना है
हमारे द्वारा एनओसी नही दिया गया हैं और जो नुकशान हुआ हैं विभाग व ठेकेदार द्वारा की जायेगी।
गणेशराम कावरे
सचिव, ग्राम पंचायत पाला
आपकी राय