बालाघाट। नालो से हो रही रेत की चोरी का जिम्मेदार कौन...

वन नालो से भारी पैमाने पर हो रहा रेत का खनन व परिवहन
बालाघाट/लालबर्रा। वन विकास निगम लामता परियोजना मंडल बालाघाट के लालबर्रा परी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सर्किल कंजई के कक्ष क्रमांक 750 से प्रवाहित होने वाले नालो को रेत माफिया खोखला करने में लगे हुए है नालों में बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं फिर भी जिम्मेदार मौन साधे बैठे हुए हैं सुबह शाम और रात से ही माफिया वनों की और अपने वाहन भेज कर वन नालो से रेत निकाल कर परिवहन कर वन संपदा को चोर रहे हैं, जिससे वृक्षों के जीवन, और जंगल के जानवरों पर खतरा मंडराने लगा है नालों में रेत के होने से वृक्षों को शीतलता मिलती है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कंजई बेरियल से गुजरने वाला नाला जो कक्ष क्रमांक 750 से प्रवाहीत है,जिसमें रेत की भरमार है, अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नाला पूरा खोखला हो चुका है, नालों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा रहे हैं रेत माफियाओं ने हजारो ट्राली जंगल से चोरी रेत की कर बेच दी फिर भी वन विकास निगम में पदस्थ उच्चअधिकारियों को इसकी भनक ना लगना ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है जो कहीं ना कहीं वन विभाग के अधिकारी की निष्क्रियता व लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
बीडगॉड एवं चौकीदारों की मिलीभगत से हो रहा रेत का खनन
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंजई सर्किल के कक्ष क्रमांक 750 से प्रवाहित होने वाले नाले से न जाने कितनी रेत चोरी की गई जो बिटगार्ड एवं चौकीदारों की आपसी मिलीभगत व सांठगांठ को दर्शाता है, मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक ट्राली का माफियाओं द्वारा 200 रूपये देकर बेधड़क जंगलों से रेत की चोरी की जा रही है जो वन विकास निगम के आला अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है आखिर.. किसके संरक्षण में जंगल के नालों को खोखला किया जा रहा है।
रोजाना निकलती है रेत
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विकास निगम परीक्षेत्र लालबर्रा अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजई, मानूटोला, रानी कुठार, आमानाला, भाँडामुर्री, धारावासी, टेंगनीटोला, बगदेही डोहरा, सालेबर्री, सेलवा के जंगलों से प्रवाहित होने वाले नालो से ही रोजाना अनगिनत ट्रेक्टर ट्रालिया रेत से भर कर पार हो रही है फिर भी वनरक्षक इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं, जिससे रेत चोरों के हौसले बुलंद है।
जांच की मांग, जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन प्रेमियों ने जंगल के नारों से हो रहे खनन को रोकने एवं नालों से निकाली गई रेत से हुए बड़े-बड़े गड्ढों की जांच करने की मांग वन विकास निगम लामता परियोजना मंडल बालाघाट के संभागीय प्रबंधक से की है और जिम्मेदार बीट गार्ड एवं चौकीदार पर ठोस कार्रवाई करने की मांग भी रखी है।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी दी गई है, इसे मैं तत्काल दिखवाता हूं।
सुदेश महिवाल
संभागीय प्रबंधक लामता परियोजना मंडल बालाघाट
आपकी राय