लालबर्रा। एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण...

कैच द रैन वाटर कार्यक्रम का आदर्श उदाहरण है लालबर्रा तालाब: मनोज
लालबर्रा। शासन के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं उसके नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। इसी कड़ी में 5 अप्रैल को लालबर्रा जनपद अंतर्गत पांढरवानी, डोकरबंदी एवं नेवरगांव ला. पंचायत में मनरेगा योजना से कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा माहेश्वरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री जी.पी. कोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डहेरिया, ग्राम प्रधान अनीस खान, अतिरिक्त कार्यक्रम प्रभारी मुकेश खांडेकर, सचिव केशव मोहबे, यशवंत रंगारे, रोजगार सहायक कृष्णा पंचेश्वर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेे।
एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने सर्व प्रथम ग्राम पंचायत डोकरबन्दी में मनरेगा अंतर्गत धान उपार्जन के लिए बनाये गये कैप का निरीक्षण किया और उसकी उपयोगिता के संबंध में चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत पांढरवानी में मनरेगा अंतर्गत तालाब जिर्णोद्धार एवं 5 तालाबों को आपस मे जोड़कर किये गये जल संवर्धन कार्य एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वे ग्राम पंचायत नेवरगांव (ला) पहुंचे जहा उन्होंने मनरेगा अंतर्गत निर्मित हितग्राही मूलक मीनाक्षी तालाब (मत्स्य पालन गतिविधि किये जाने हेतु) का निरीक्षण किया एवं मीनाक्षी तालाब में मत्स्य पालन कर रहे हितग्राही काशीराम घसीटा से चर्चा की । एसीएस मनोज श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत पांढरवानी में पाचं तालाबो को आपस में जोडऩे के लिए सरपंच अनीस खान द्वारा करवाये गये कार्यों और वहां पर बनाये गये गार्डन की सराहना की और कहा कि भारत सरकार के कैच द रैन वाटर कार्यक्रम का यह एक आदर्श उदाहरण है।
आपकी राय