किरनापुर। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका मरकाम ने की विश्राम ग्रह में कब्जा...

उत्पादन वन परिक्षेत्र अधिकारी का आवासीय भवन मे 3 माह से लटका रहा ताला
किरनापुर। तहसील किरनापुर मुख्यालय वन परीक्षेत्र (सामान्य) अधिकारी प्रियंका मरकाम द्वारा शासकीय आवासीय भवन में न रहकर आरामदायक विश्राम गृह में अपना कब्जा जमा रखा है । वहीं उत्पादन वन परीक्षेत्र अधिकारी किरनापुर का स्थानांतरण 3 माह पूर्व हो चुका है किंतु भवन में 3 माह से ताला लटक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पादन वन परीक्षेत्र अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद भी शासकीय भवन पर ताला लगाकर अधिकारी चले गए हैं । वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य किरनापुर प्रियंका मरकाम द्वारा लगभग 1 माह पूर्व से अधिक का समय हो चुका है किंतु अपने शासकीय आवासीय भवन में न रहकर आरामदायक विश्राम भवन में कब्जा जमा रखा है । यह विश्राम गृह विशिष्ट अतिथियों के लिए होता है लेकिन आरामदायक होने के कारण वन परीक्षेत्र अधिकारी उसे छोडऩे को तैयार नहीं है । अधिकांशत: वन अपराधों से घटित मामलों में अधिकारी द्वारा जानकारी को मीडिया से साझा करने के बजाय उसे छुपाया जाता है और मामले को रफा-दफा कर तहस-नहस करने की फिराक में रहते हैं ।सामान्य वन परिक्षेत्र कार्यालय किरनापुर में अनेक अनियमितता बनी हुई है। तहसील मुख्यालय के लोगों को लकड़ी एवं बांस के लिए भटकना पड़ रहा है । शव जलाने के लिए जलाऊ लकड़ी के चट्टे का अभाव है। वही इन समस्त मामलों पर मीडिया ने जानकारी चाहा तो अधिकारी प्रियंका मरकाम द्वारा मीडिया को जानकारी को देने से मना कर किया जा रहा है।
इनका कहना है
विश्राम गृह में मेरा निवास है कल सीसीएफ साहब का दौरा है इसीलिए सामान को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर रही हूँ । इसलिए व्यस्त हूं मीडिया से अभी मैं नहीं मिल सकती और किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे सकती ।
प्रियंका मरकाम
वन परिक्षेत्र अधिकारी
(सामान्य )किरनापुर
आपकी राय