बालाघाट। एसडीओ ने पहुंचकर बुझवाई आग...
By BNN Times, 6 April, 2021, 12:04

बालाघाट। मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित डोंगरिया के पास सड़क के किनारे लगे प्लांटेशन में तेजी आग लगने के कारण काफी दूर तक पेड़ पौधे झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी वन परीक्षेत्र सामान्य के कनकी सर्किल में स्थित डोंगरिया के पास सड़क के किनारे तेजी से आग लग गई है जिससे काफी दूर तक पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गये। आग लगने की घटना की जानकारी लगते ही उप वन मंडल अधिकारी कटंगी सामान्य अमित पटौदी ने अपने स्टाफ के साथ आकर आग बुझाई तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
आपकी राय