किरनापुर। ग्रामिणों को बाटे गए कम्बल व पेन कॉपी

किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कण्डरा का आदिवासी ग्राम कासपुर में आदिवासी लोगों को एक सामाजिक संगठन किरनापुर के द्वारा ठंण्ड के चलते आदिवासी लोगों को कम्बल वितरण किया गया। एवं बच्चों को पेन, कॉपी भी दी गई जिसमें अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मदनमोहन पाराशर, अमृत बिसेन, तपेश कालबेले, शैलेष अड़में, राजू मानेश्वर, जैनारायण तेलासे, जितेन्द्र सिंगनदुपे, व अन्य पदाधिकारी की उपस्थिती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच प्रतिनिधी हरिराम मडावी, इन्द्रजित ंिसह दशमेर, रवि अजित, राकेष बोरकर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। एवं इस कार्यक्रम को सभी लोगो ने बहोत सराहनीय पहल आप लोगों के द्वारा की गई है।
सरपंच प्रतिनिधी हरिराम मडावी ने कहा कि सामाजिक संगठन के द्वारा जो पहल की गई है उसे एक सराहनीय योगदान है। एवं आगामी एैसे ही आप लोगों के द्वारा जनहित में कार्यक्रम किया जाए ताकी आदिवासी ग्रामों में रहने वाले बैगा आदिवासी को शिक्षा, एवं दैनिक आवश्यकता ओं से लाभ मिले।
आपकी राय