कटंगी । कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में सावरगांव में की गई छापामार कार्यवाही

मौके पर 500 लीटर कच्ची शराब और 380 क्विंटल महुआ लाहन जप्त
कटंगी। कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में 15 जनवरी को खैरलांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम सावरगांव में राजस्व एवं पुलिस के अमले द्वारा संयुक्त छापामार कार्रवाई कर लगभग 500 लीटर कच्ची शराब और 380 क्विंटल महुआ लाहन जप्त किया गया है। ग्राम सावरगांव में आठ से दस घरों में छापामार कार्रवाई की गई है और प्रत्येक घर से कच्ची शराब बरामद की गई है। सावरगांव में कच्ची शराब बनाने के एक अड्डे को जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया गया है। कच्ची शराब बनाने का यह अड्डा एक मकान में था और उसके तलघर में छोटे छोटे कमरे कच्ची शराब को छुपाने के लिए बनाए गए थे। मौके पर कच्ची शराब बनाने में यूरिया का उपयोग किया जाना भी पाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह, कटंगी एसडीएम रोहित बम्होरे भी मौजूद थे।
आपकी राय