बालाघाट : ग्राम पंचायत गर्रा में भारी अनियमितता का आरोप, वार्ड पंच ने की जांच की मांग

मनरेगा की राशि में अफरा-तफरी
बालाघाट। जिला मुख्यालय के समीप औद्योगिक नगरी ग्राम गर्रा जप लालबर्रा सरपंच, सचिव के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। वार्ड पंच गर्रा श्रीमती जुबेदा शाह के द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत कर बताया गया कि सरपंच, सचिव द्वारा फर्जी तरीके से मेरे बैंक खाता सेन्ट्रल बैंक गर्रा में मनरेगा का भुगतान किया गया हैं तथा अब दबाव पूर्वक मुझसे राशि वापिस मांगी जा रही हैं।
वार्ड नं. 11 में वर्तमान में सीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा हैं। मैंने जानकारी लेना चाह तो सरपंच श्रीमती रीना त्रिवेदी के द्वारा कहा गया कि कार्य को ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैं। आपको सड़क देखने की जरूरत नहीं हैं, आप अपना काम करें।
पंच के द्वारा बताया गया कि सरपंच, सचिव के द्वारा किसी प्रकार की पंचायत संबंधी जानकारी नहीं देते और बैठक भी नहीं लेते। मनमर्जी से कार्यों को संपादित किया जा रहा हैं। निर्माण कार्य के दौरान जानकारी देने वाला बोर्ड नहीं लगाया जाता जिससे ग्रामीणों को जानकारी नहीं लगती, सड़क निर्माण कार्य किस मद से चल रहा हैं एवं उसमें कितनी राशि स्वीकृत हुई हैं।
माह जुलाई-अगस्त में कवेलू का चूरा डालने के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों का भुगतान पंचायत निधि से किया गया हैं। शिकायतकर्ता के द्वारा 181 सीएम हेल्पलाईन में सड़क निर्माण की शिकायत दर्ज कराई गई तो सरपंच श्रीमती रीना त्रिवेदी के द्वारा दबंगों से फोन करवाकर शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा हैं। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बालाघाट की गई हैं। इनका कहना -
लिखित में शिकायत प्राप्त हुई हैं, जिला स्तर पर टीम गठित कर जांच करवाई जावेगी।
उमा माहेश्वरी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत बालाघाट
आपकी राय