बालाघाट जिला राईस मिल एशोएिसशन के अध्यक्ष बने जितेन्द्र मोनु भगत

बालाघाट। बालाघाट जिला राईस मिल एशोसिएशन का नवगठन आज नगर के सिंधु भवन में समस्त वरिष्ठ एवं युवा मिलर्स की सहमति से किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जितेन्द्र मोनु भगत को बालाघाट जिला राईस मिल एशोसिएशन का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र मोनु भगत ने प्रेस की गई संक्षिप्त चर्चा में बताया कि मिलर्स के हितों की रक्षा और शासन, प्रशासन की ओर से आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किया जायेगा।
जितेन्द्र मोनु भगत ने बताया कि जल्द ही बालाघाट जिला राईस मिल एशोसिएशन का विस्तार किया जायेगा। जिसमें वर्तमान समय में संरक्षक सदस्यों में अनिल चतुरमोहता, प्रकाश सचदेवा, राकेश भटेरे, राकेश अग्रवाल, महेन्द्र कोठारी, सतीश छुटवानी, राजा चौरड़िया, राजेश संचेती, विजय सुराना, गुणेश कटरे, मधु शर्मा, यशवंत टेंभरे, ज्ञान चौरड़िया सहित वरिष्ठ मिलर्स को शामिल किया गया है। बालाघाट जिला राईस मिल एशोसिएशन के युवा जितेन्द्र मोनु भगत को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर युवा साथियो ने खुशी जाहिर की है।
आपकी राय