कटंगी। कुुंए से संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

कटंगी। थाना अंतर्गत अर्जुननाला निवासी युवक दिलीप पिता रामचंद कावरे उम्र 30 वर्ष का एक किसान के खेत में उतराता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना शनिवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने कुंए में कूदकर आत्महत्या की या फिर किसी हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतक का शव कुंए से बाहर निकालकर जीरो पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही की तथा सरकारी अस्पताल में आज सुबह मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस को मृतक के बड़े पिताजी के बेटे राजेन्द्र कावरे ने जानकारी दी कि दिलीप रोज की तरह शनिवार की सुबह घास काटने के लिए खेत गया हुआ था देरशाम घर नहीं लौटा तो चाचा रामचंद्र उसकी तलाश में खेत की तरफ गए। जहां लक्ष्मीचंद परिहार के खेत में स्थित कुंए में दिलीप का सफेद शर्ट, हसिया और चप्पल दिखाई दी परंतु वो कहीं नजर नहीं आया। किसी अनहोनी की आशंका होने पर उसके पिता रामचंद्र वापस घर लौटे और रात्रि में ही 25-30 लोगों को साथ लेकर कुंए की तरफ गए तथा कुंए में गल चलाकर देखा तो मृतक का शव गल में फंसकर पानी से बाहर निकल आया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मृतक दिलीप पत्नि व दो बच्चों के साथ संयुक्त परिवार में रहता था उसने कुंए में कूदकर जान दी या फिर किसी हादसे का शिकार हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रविवार को गमगीन माहौल में परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।
आपकी राय