डिगेन्द्र गौतम परसवाड़ा : शासकीय निर्माण कार्यों में लिपा-पोती कब तक, राज्यमंत्री कावरे ने दी थी व

परसवाड़ा : परसवाड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवाड़ा में राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे जी के प्रयासों से विधायक निधि से स्वीकृति के बाद सभा मंच ग्राम शेरपार को मिला, जिसका निर्माण कराते समय निम्न गुडवत्ता की सामग्री उपयोग किया जा रहा, काले, कच्चे ईट लगाया जा रहा व लापरवाही पूर्वक घटिया निर्माण कराया जा रहा।
कलम गढ्डे के एक किनारे से खड़ा किया गया है,जबकि गड्ढे के बीच सेंटर से खड़ा किया जाता हैं। जिस निर्माण कार्य की शिकायत डिगेन्द्र गौतम,निवासी शेरपार द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा श्री रितेश चैहान को किया गया, तब इंजीनियरिंग श्री राजेन्द्र मुड़िया जी द्वारा मौके पर आकर कार्य को गुडवत्ता पूर्ण बताया गया। और निर्माण कार्य पुनः चालू कर दिया गया।
दोबारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट को निर्माण कार्य से बारे में अवगत कराया गया तब परसवाड़ा जनपद अधिकारी के द्वारा मोके पर जनपद के एसडीओ श्री डाहरे जी व इंजीनियर राजेन्द्र मुड़िया जी द्वारा जाँच किया गया ,व उक्त निर्माण कार्य मे गढ्डे को दोबारा खोदकर कालम बनाने कहा गया। परंतु निर्माण कार्य द्वारा मात्र लिपा-पोती किया गया व उन्ही गद्दों की थोड़ी सी मिट्टी निकालकर कांक्रीट डाल दिया गया ,और निर्माण कार्य चालू रखा गया।
इनका कहना है-
उक्त प्रकरण मेरे सज्ञान में आने के बाद प्रभारी अधिकारी व इंजीनियर को जांच के लिए भेज था। जांच रिपार्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जावेगी।
रितेश चैहान
मुख्य कार्यपालन अधिकारी परसवाड़ा
आपकी राय