द इम्मोर्टल अश्वत्थामा की तैयारी में लगे विक्की कौशल

अभिनेता विक्की कौशल अगामी फिल्म "द इम्मोर्टल अश्वत्थामा" की तैयारी में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में "सरदार उधम सिंह" और "तख्त" जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म 'मसान' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्हें "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक", "संजू", "मसान", "राजी" जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
विक्की और भूमि पेडनेकर की फिल्म "भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप" के लिए भी उन्हें सराहना मिली थी। विक्की ने अपनी फिल्म "भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप" को लेकर अपने अनुभव बयां किए हैं। विक्की ने इस फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में लिखा कि "काफी डरावना साल रहा। भूत द हॉन्टेड शिप 1 ईयर।" खबर है कि विक्की कौशल को यह भूतिया फिल्म साइन करने से पहले हॉरर ड्रामा पसंद नहीं था। उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अगर देख लें कि कमरे में हॉरर फिल्म चल रही है, तो वह वहां से बाहर निकल जाते हैं। हालांकि, इस फिल्म में काम करने के बाद हॉरर फिल्मों को लेकर उनका डर भाग गया है। अब लगता है कि उन्हें इस जॉनर की फिल्में करने से कोई परहेज नहीं है। बता दें कि यह फिल्म एक यंग शिपिंग ऑफिसर पृथ्वी और हॉन्टेड शिप की कहानी है। हाल में विक्की कौशल ने अपना पहला इंस्टाग्राम रील शेयर किया था, जो वायरल हो चुका "डोन्ट रश" चैलेंज को लेकर था। आप विक्की को इस वीडियो में बिना किसी एक्सप्रेशन के साथ शानदार डांस करते हुए देख सकते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो
आपकी राय