मर्रे का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलना संदिग्ध
By BNN Times, 16 January, 2021, 7:30

लंदन । ब्रिटेन के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे का ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में खेलना संभव नजर नहीं आता है। मर्रे इस टूर्नामेंट के लिये ब्रिटेन से रवाना होने के एक दिन पहले ही कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उसके बाद से ही तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मर्रे अपने घर पर ही पृथकवास पर है लेकिन उन्हें अब भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी खेलने की उम्मीद है। मर्रे को वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण तीन सप्ताह की देरी से आठ फरवरी को शुरू होगा। खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पर पृथकवास पर रहना अनिवार्य है।
आपकी राय