ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे इस्नर
By BNN Times, 15 January, 2021, 8:30

वाशिंगटन । अमेरिकी टेनिस स्टार जॉन इस्नर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे। इस्नर ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन से नाम वापस लिया है। इस्नर ने कहा है कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही वह अपने परिवार के साथ अभी ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अभी सामन्य जीवन में आगे बढ़ना कठिन है। इससे पहले जॉन डेलरे बीच ओपन के क्वार्टर फाइनल में वह अपने ही देश के सेबेस्टियन कोर्डा से 6-3, 4-6, 6-3 से हार गए थे। ओपन अगले माह 8 से 21 फरवरी तक आयोजित होगा। यह इसी माह होना था पर कोविड-।9 के कारण लगी पाबंदियों के कारण इसकी तारीखें आगे बढ़ा दी गयीं थीं।
आपकी राय