परिवार के लिए गाना लिखना शुरू किया: सेंट विंसेंट

लॉस एंजेलिस। महामारी के दौरान लाइव परफॉर्मेंस न कर पाने वाली गायिका-गीतकार सेंट विंसेंट अपने परिवार के साथ 'ए क्रिसमस कैरल' के अपने वर्जन को लेकर आ रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे लाइव शो बहुत याद आते हैं। मुझे वह पसीना याद आता हैं। मुझे लोगों की याद आती है। मुझे खतरे की याद आती है। मुझे कम्युनिकेशन की याद आती है। मुझे उससे जुड़ा सब कुछ याद आता है। मैंने अपने परिवार के लिए गाना लिखना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक परंपरा थी, जहां हम जाते थे और 'ए क्रिसमस कैरल' देखते और देखने के बाद यह हमेशा उल्लासपूर्ण होता था, लेकिन शानदार होता था। मुझे कुछ गाने आधे-अधूरे याद हैं फिर मैंने उन्हें परिवार के लिए खास तौर पर लिखा। गायिका ने कहा कि वह हर किसी को पूरी पोशाक पहनने पर जोर देती हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने एक भतीजे को टाइनी टिम बना रही हूं। सेंट विंसेंट, जिनका वास्तविक नाम एनी क्लार्क है, वह 'मासएडुकेशन' की सीक्वल पर काम कर रही हैं। यह 2021 में रिलीज होने वाला है। गायिका ने अपने पिछले टूर को याद किया। उन्होंने मोजो मैगजीन से कहा, मेरा पिछला टूर पूरी तरह से प्रोडक्शन और हाई-कॉन्सेप्ट वीडियो और चकाचौंध से भरा था और मैं इसके साथ और आगे नहीं जा सकती।
आपकी राय